Skip to content

Techcartz

Technical & Information Site

Menu
  • Blogging
  • Tech
  • Enterainment
  • seo
  • EDUCATION
  • Make money online
Menu

free fire ka malik kaun hai? यह किस देश का गेम है?

Posted on April 22, 2022July 5, 2022 by techcartz

हेलो दोस्तों! आज के समय फ्री फायर गेम बहुत ही ज्यादा मशहूर हो चुका है और आजकल इस गेम को कई सारे लोग खेलना पसंद करते हैं उनमें से काफी ज्यादा संख्या बच्चों की होती है क्योंकि यह खेल बच्चों को बहुत पसंद है और इसके साथ-साथ बड़े भी यह गेम खेलते हैं।

ये गेम आमतौर पर बहुत ज्यादा मनोरंजन देता है आजकल बहुत सारे लोग मनोरंजन के अलग-अलग तरीके ढूंढते रहते हैं कोई Youtube पर वीडियो देखना पसंद करता है तो कोई गेम खेलना पसंद करता उसी तरह हमारे बीच में यह सवाल आया है कि free fire ka malik kaun hai?

क्या आप जानते हैं कि इस स्कीम का मालिक कौन है और यह किस देश का गेम है अगर नहीं तो आज हम आपको इस आर्टिकल में इसके बारे में पूरी जानकारी देंगे और हम अंत में से जुड़े कुछ मजेदार सवालों के जवाब भी देंगे उसके बारे में आपको जानकारी नहीं होगी।

अगर आपको उन सवालों का जवाब जानना है तो आर्टिकल अंत तक जरूर पढ़ें। गेम खेलना आमतौर पर बहुत ही ज्यादा मजेदार हो जाता है पहले के समय में सिर्फ बच्चे ही गेम खेला करते हैं लेकिन आज के समय में ऐसे ऐसे गेम Internet पर मौजूद होगा है जिसे बड़े भी बहुत ही मजे से खेलते हैं।

वैसे तो इंटरनेट पर बहुत सारे गेम मौजूद है लेकिन फ्री फायर गेम जैसा और पब्जी गेम जैसा अब तक कोई भी गेम नहीं आया है इसलिए इस गेम को बहुत ही कम समय में बहुत ज्यादा सफलता हासिल हो गया है ये गेम बहुत ही ज्यादा जबरदस्त होता है आइए इस बारे में पूरा विस्तार से जानते हैं।

Free Fire क्या है?

फ्री फायर गेम का मालिक कौन है पढ़ने से पहले सबसे पहले हम भी जानते हैं कि फ्री फायर क्या है दोस्तों मैं आपको बता दूं फ्री फायर एक मजेदार के मैच में खेलने के लिए आपके पास एक स्मार्टफोन होना चाहिए तभी आप उसमें यह गेम खेल सकते हैं।

फ्री फायर गेम में एक आयरलैंड पर 50 लोगों को पैराशूट के द्वारा उतार दिया जाता है और वही 50 लोगों को आपस में लड़ना होता है और जो अंत तक बच जाता है वही इस Game का विजेता बनता है ये गेम सुनने में जितना दिलचस्प लगता है खेलने में उतना ही मजा आता है।

Free Fire गेम में हमें कई सारे बेहतरीन फीचर्स मिलते हैं जिसकी वजह से यह गेम और भी ज्यादा मजेदार बन जाता है इसके में आप चाहे तो अकेली भी खेल सकते हैं नहीं तो अगर आपके पास दोस्त हैं तो 4 दोस्तों का Team बनाकर भी इस गेम को पर ही आनंद से खेल सकते हैं।

हालांकि पब्जी गेम भी फ्री फायर गेम की तरह ही है लेकिन फ्री फायर के में कई सारे ऐसे Features से जोकि Pubg गेम में नहीं दिया गया और उन्हीं बेहतरीन Features के द्वारा पेपर गेम इतना अच्छा बना है फ्री फायर गेम में Graphics बहुत ज्यादा अच्छे देखने को मिले हैं जिसकी वजह से गेम खेलने में और भी मजा आता है।

Free Fire कब बना था?

फ्री फायर क्या है इसके बारे में हमने जान लिया अब हम यह जानते हैं कि फ्री फायर गेम कब बना था तो मैं आपको बता दूं साल 2009 में Garena कंपनी के माध्यम से Forrest Li नामक व्यक्ति के द्वारा इस गेम को बनाया गया था और यह कंपनी सिंगापुर में है और इसकी मालिक भी खुद एक सिंगापुर के एक निवासी है।

Garena कंपनी सिंगापुर की बहुत बड़ी कंपनी है जो कि आमतौर पर Gaming, E-Sports और E-Commerce, Digital Media जैसे प्लेटफॉर्म पर काम करती है। यह कंपनी का सबसे पहला गेम फ्री फायर नहीं है इससे पहले भी इस कंपनी ने बहुत ही बड़े बड़े मशहूर गेम बना है जैसे कि Fifa Online 3, Arena Or Valor, Contra इत्यादि।

वैसे तो इस कंपनी ने बहुत ही अच्छे अच्छे गेम बनाए लेकिन इतने अच्छे गेम बनाने के बावजूद भी इस कंपनी को उतना ज्यादा नाम नहीं दिया इतना ज्यादा Popularity नहीं दिया इसके बाद जब उन्होंने साल 2017 में फ्री फायर गेम को Launch किया तो मानो इस कंपनी की एक अलग ही पहचान बन गई।

Related:- lic Agent Banne Ke Fayde | एजेंट बनकर लाखों रुपए कमाए

इस गेम को अपने देश में तो पसंद किया ही गया इसके साथ-साथ और भी बड़े-बड़े देशों में इस स्कीम को पसंद किया गया और बच्चे के साथ-साथ बड़े लोगों के द्वारा भी स्कीम को उतना ही मजे से खेला गया। Garena कंपनी के मालिक Forrest Li को यह गेम बनाने का आईडिया तब मिला जब पब्जी गेम बहुत ही ज्यादा प्रचलित में था।

लेकिन इसे स्मार्टफोन में खेलना उतना ज्यादा आसान नहीं था इसलिए इस कंपनी के मालिक ने फ्री फायर जैसे कि उनको बनाया जो कि एक स्मार्टफोन में भी बहुत ही अच्छी तरीके से चले और इसके बाद फ्री फायर के मालिक ने 111 dots Studio और Omens Studio के साथ मिलकर इस मशहूर फ्री फायर गेम को बनाया।

Free Fire Game कौन से देश का है?

फ्री फायर गेम सिंगापुर की कंपनी Garena के द्वारा बनाया गया एक बहुत ही उसूल गेम है यह गेम सिंगापुर देश का ही है इस मशहूर गेम की शुरुआत 30 सितंबर साल 2017 में सिंगापुर में किया गया था इस गेम को बनाने वाले Forrest Li थे जिन्होंने अपनी कड़ी मेहनत से इस गेम का निर्माण किया था।

फ्री फायर गेम एक मल्टीमीडिया गेम है जिसे एक इंसान भी हो सकता है और टीम बनाकर भी खेल सकता है क्या आप जानते हैं साल 2019 में फ्री फायर गेम सबसे ज्यादा डाउनलोड किए जाने वाला गेम बन चुका था जिसे सिर्फ सिंगापुर में ही नहीं बल्कि अलग-अलग देश में इसको पसंद किया जाने शुरू हो गया।

Garena कंपनी इसी तरह की और भी गेम बनाती है जो आने वाले सालों में और भी बेहतरीन साबित होने वाली है इस कंपनी ने साल 2009 में अपनी शुरुआत की थी और तब से लेकर आज तक यह कंपनी बहुत ही जबरदस्त गेम बनाते आ रही है जिसमें कई सारे बड़े-बड़े नाम शामिल है।

Free Fire Ka Malik Kaun Hai?

फ्री फायर गेम के बारे में हमने अब तक काफी जानकारी हासिल कर ली है लेकिन सबसे अहम सवाल हमने अब तक हासिल नहीं की जोकि यहां पर सभी लोग इसके बारे में जानना चाहते हैं कि फ्री फायर गेम का मालिक कौन है या फिर Garena कंपनी का मालिक कौन है तो दोस्तों मैं आपको बता दूं फ्री फायर गेम का मालिक Forrest Li है जिन्होंने फ्री फायर गेम को साल 2017 में बनाया था।

क्या आप जानते हैं यह गेम सिंगापुर में बना था लेकिन सबसे ज्यादा वह कौन सा देश है जो इस गेम को खेलता है मैं आपको बता दूं स्क्रीन को सबसे ज्यादा खेलने वाला देश ब्राजील है। ब्राजील देश में इस गेम को बहुत ज्यादा पसंद किया गया है और वहां के बहुत सारे लोग इस गेम को खेलना पसंद करते हैं।

हम सभी जानते हैं कि एक समय ऐसा आया था जब पब्जी गेम हमारे भारत देश से Ban हो गया था तब उस समय फ्री फायर गेम बहुत ही ज्यादा मशहूर बन गया था और उस समय से इस गेम्स ने बहुत ही ज्यादा सफलता हासिल कर ली है। भारत देश में इस गेम को इतना ज्यादा खेला जाने लग गया कि सबसे जैसा खेलने वाला गेम भारत में फ्री फायर ही बन गया था।

Free Fire गेम पहले आया या Pubg

यह भी काफी दिलचस्प सा सवाल है कि सबसे पहले कौन सा गेम आया फ्री फायर या फिर पब्जी तो इसकी जानकारी में मैं आपको बता दूं फ्री फायर गेम पब्जी गेम से पहले लांच किया गया था लेकिन Pubg गेम को कितना ज्यादा पसंद किया जाने लग गया कि फ्री फायर गेम का नामोनिशान हट गया।

 

लेकिन कहते हैं ना किसी भी अच्छे चीज को ऊपर आने में बहुत समय लगता है उसी तरह फ्री फायर गेम को भी ऊपर आने में समय लग गया पब्जी गेम उस समय के दौरान सबसे टॉप पर आ गया था लेकिन जैसे ही यह गेम हमारे भारत देश में बंद हुआ तो फ्री फायर गेम का समय आ गया और यह गेम लाखों में कमआ रही है।

Free Fire गेम कितना कमाता है?

फ्री फायर गेम 1 दिन में कितना कमाता है इसके बारे में बहुत सारे लोग जानना चाहते हैं क्योंकि यह गेम इतने कम समय में इतना ज्यादा मशहूर हो गया है तो इसके पीछे रहस्य क्या है इसके बारे में लोगो को जानने में इच्छुक रहता है मैं आपको बता देना चाहता हूं फ्री फायर गेम लगभग 200 करोड़ से ज्यादा कमाई कर चुकी है।

और आगे भी कमाई करती रहेगी इस कंपनी के मालिक ने उसकी बनाने में काफी ज्यादा पैसा खर्च किया था लेकिन जब यह गेम उस समय चला नहीं तो उस कंपनी के मालिक को बहुत ही ज्यादा नुकसान झेलना पड़ गया था लेकिन जैसे ही यह गेम चलनी शुरू हो गई इतने सारे बड़े-बड़े रिकॉर्ड तोड़ दिया कार अपना अलग पहचान बना लिया।

FAQ on Free Fire Game Ka Maalik Kon Hai

Q1. फ्री फायर 1 दिन में कितना पैसा कमाता है?

फ्री फायर गेम जो कि इतना मशहूर बन चुका है और इस गेम को खेलने वालों की संख्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है तो एक सर्वे के हिसाब से यह पता चला है कि फ्री फायर 1 दिन में 70 मिलियन से भी ज्यादा पैसा कमाता है और यह रकम आगे बढ़ती जा रही है।

Q2. भारत में फ्री फायर कितने लोग खेलते हैं?

एक सर्वे के अनुसार यह पता चला है कि इस गेम को साल 2020 में 80 मिलियन से भी ज्यादा लोग खेलते हैं और यह संख्या बढ़ती जा रही है अगर बात करें हमारे भारत में तो अब तक इसका कोई भी सटीक जवाब नहीं आया है कि भारत में कितने लोग इस गेम को खेलते हैं लेकिन हमारे भारत देश में भी इस गेम का बहुत ज्यादा क्रेज है।

Q3. दुनिया में कितने लोग फ्री फायर खेलते हैं?

दुनिया में फ्री फायर गेम खेलने वाली की संख्या 80 मिलियन से भी ज्यादा है।

Q4. फ्री फायर कौन से देश की गेम है?

फ्री फायर गेम सिंगापुर देश की गेम है जो कि साल 2017 में Garena कंपनी के द्वारा बनाया गया था।

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

©2023 Techcartz | Design: Newspaperly WordPress Theme